झांसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साओ : अहिल्याबाई जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल, विवादित बयान पर साधी चुप्पी

झांसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में समाज सुधारिका अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को झांसी में भी एक भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साओ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

अरुण साओ बिलासपुर-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अपने झांसी आगमन का उद्देश्य साझा करते हुए कहा कि वे अहिल्याबाई होलकर जैसी महान महिला समाज सुधारक की जयंती पर झांसी की जनता के साथ जुड़ने आए हैं।

विवादित सवाल पर साध ली चुप्पी

हालांकि, इस दौरान मीडिया ने जब उनसे हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के हाल ही में दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो डिप्टी सीएम अरुण साओ बिना कोई जवाब दिए तेजी से प्लेटफॉर्म से बाहर निकल गए। यहां तक कि जब वे सर्किट हाउस पहुंचे, तब भी पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और चुप्पी साधे रहे।

भाजपा मना रही है अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती

बता दें कि भाजपा द्वारा पूरे देश में समाज सुधारक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में झांसी में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता और नारी सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।

डिप्टी सीएम अरुण साओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें