कानपुर में पीएम मोदी की जनसभा के लिए परिवहन विभाग ने की 800 बसों की व्यवस्था

कानपुर। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की 30 मई को प्रस्तावित जनसभा में लाभार्थी ओर ग्रामीणी अंचलो से भीड लाने के लिए परिवहन विभाग ने 800 बसो की व्यवस्था की है। बसो की व्यवस्था को लेकर आरटीओ प्रवतर्न श्रीमती विदिशा सिंह ने एआरटीओ प्रवतर्न एवं बस आफपरेटरो के साथ बैठक की थी, जिसको लेकर प्रवतर्न अधिकारियों ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 800 बसो का इंतजाम कर लिया जिन्हें 10 ब्लॉको में भेज कर लाभर्थियों को सीएमएस पहुंचाया जायेगा।
आपको बता दे कि अप्रैल माह में कई हजार करोड की विकास योजनाओ और कनपुर सेण्ट्रल स्टेशन तक संचालित मेट्रो को हरी झण्डी देने पीमए नरेन्द्र मोदी को कानपुर आना था,लेकिन पहलगाम की घटना होने के कारण प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया था। उस समय भी परिवहन विभाग ने लगभग 850 बसो का इंतजाम कर रखा था। वहीं वाहन व्यवस्था प्रमुख चंद्र कुमार ने बताया कि हर वाहन 29 मई को ब्लाकवार आवंटित करके भेजे जायेगे। यह बसे ब्लाको से लाभार्थी और ग्रामीण अंचलो से आने लोगो को लाएगें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें