
अटरिया-सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर में बन रही पानी टंकी मे लगभग एक लास से अधिक समय होने को है किंतु अभी तक टंकी के सिर्फ पिलर ही बन पाए है, सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर जल मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है किंतु ब्लाक सिधौली के अंतर्गत कुछ लापरवाह ठेकेदार व अधिकारियों की वजह से अभी तक ग्राम पंचायत हमीरपुर में हर घर जल मिशन योजना दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है।
सरकार की तरफ से लाखों रुपए की धनराशि खर्च करने के बाद भी अभी तक पानी की टंकी का कार्य आज भी अधूरा का अधूरा ही रह गया। पानी टंकी निर्माण की बात कही जाए तो लगभग 24 से 30 महीने से चल रहा है किंतु आज तक जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों को जल तक नसीब नहीं हुआ जल नसीब होने की तो बात बाद में आती है किंतु अभी तक टंकी का कार्य ही पूर्ण रूप से नहीं हुआ टंकी का कार्य सिर्फ पिलरों पर अटका हुआ है।
कागजों पर भले ही पानी टंकी को संचालित करने का किया गया हो लेकिन धरातल पर मात्र पिलर व पावे बनकर रह गए। ठेकेदार के द्वारा गांव की सड़कों को खोद कर डाल दिया गया इसके बाद मजबूर ग्रामीणों ने खुद ही रास्ते को सही किया और कुछ रास्ते आज भी ज्यों के त्यों पङे है। पाइपलाइन और टोटी तो घर-घर तक बेशक पहुंचा दिया गया है लेकिन टोटियों में पानी की सप्लाई आज तक नहीं हुई।
ग्राम वासियों का कहना है कि पानी न आने की वजह से बहुत ही समस्या हो रही है जिम्मेदारों को संज्ञान में लेते हुए बहुत जल्द पानी की सप्लाई पहुंचानी चाहिए और सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन लापरवाही के चलते जिम्मेदार अपने ही कर में मस्त है। सरकार की मंशा पर पानी फेर कर हर घर जल योजना से ग्रामीणों को वंचित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/