लखीमपुर : पिछड़ी जातियों को मिले 55% आरक्षण, ऋषि संतोष शर्मा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने लखीमपुर खीरी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने दिनांक 28 मई को लखनऊ स्थित इंदिरा भवन पहुंचकर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आयोग अध्यक्ष को पिछड़ी जातियों से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

संतोष कुमार शर्मा ने आयोग अध्यक्ष से जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पिछड़ी जातियों की आबादी लगभग 55 प्रतिशत है, बावजूद इसके उन्हें योजनाओं में अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।

ग्राम समाज की जमीनों में हो आरक्षण

संतोष कुमार शर्मा ने यह भी मांग की कि ग्राम समाज की विभिन्न मदों की जमीनों के पट्टे में पिछड़ी जातियों को 55 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भूमि आवंटन में इन वर्गों की उपेक्षा की जा रही है, जिससे सामाजिक असमानता गहराती जा रही है।

शिक्षा में भी हो आरक्षण लागू

अपने ज्ञापन में उन्होंने यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों और महाविद्यालयों में पिछड़ी जातियों को आरक्षण नहीं मिल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि शैक्षिक संस्थानों में भी 55 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, जिससे पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राएं भी शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सकें।

राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधित्व की भी मांग

संतोष कुमार शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा, गन्ना सोसाइटी और विभिन्न बैंकों के चुनावों में भी समानुपातिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उनका कहना था कि जब तक यह समुदाय राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से सशक्त नहीं होगा, तब तक उसका विकास संभव नहीं है।

उत्पीड़न के खिलाफ बने विशेष कानून

उन्होंने आयोग से यह भी मांग की कि पिछड़ी जातियों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए एक विशेष कानून बनाया जाए, ताकि इन वर्गों के अधिकारों की रक्षा हो सके और वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

सोशल मीडिया सेल प्रभारी भी रहे मौजूद

इस मौके पर मनरेगा सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मिश्रा शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी श्री शर्मा की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यह समय है जब सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

संतोष कुमार शर्मा ने विश्वास जताया कि आयोग उनकी मांगों को गंभीरता से लेकर सरकार तक पहुंचाएगा और जल्द ही पिछड़ी जातियों को उनका हक दिलाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…