
लखीमपुर खीरी के थाना गोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनारीपुर में बीती रात एक सनसनीखेज डकैती की वारदात ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। रामऔतार मौर्य पुत्र छोटेलाल मौर्य के घर आधी रात करीब 1 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और लाखों की नकदी, जेवरात व कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अलमारी तोड़ी और सारा सामान समेट कर चंपत हो गए।
गहरी नींद में सोया था परिवार आवाज़
रामऔतार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे। जैसे ही अलमारी तोड़ने की आवाज़ आई, वे जाग गए और भागते हुए चोरों को देखा। रामऔतार ने शोर मचाया तो गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भाग निकले।
मौके पर मिला बदमाश का अंगोछा
भागते समय एक बदमाश का अंगोछा (मुंह ढकने का कपड़ा) मौके पर गिर गया जो सुबह गांववालों को मिला। इससे पुलिस को सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस
घटना के बाद रामऔतार ने तत्क्षण 112 नंबर पर कॉल किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली गई है और जांच उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द खुलासा संभव
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य जैसे कि गिरा हुआ अंगोछा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार