
मुरादाबाद। थाना मझोला के क्षेत्र जयंती पुर निवासी 21 साल के युवक शारूख का उसके घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक चबूतरे पर शारूख का शव बरामद किया गया। हत्या की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मझोला राम प्रसाद शर्मा सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पँहुच गए थे।

एसपी सिटी द्वारा सभी साक्ष्य एकत्र करने के लिए सभी जांच एजेंसियों को मौके पर बुला लिया था। जांच पड़ताल के बाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने व शव को देखकर साफ लग रहा है। किन्ही लोगों द्वारा युवक शारूख की सिर में किसी भारी चीज से कई वार शारूख के सिर में कर उसकी बड़ी बेहरमी के साथ हत्या कर डाली है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जिस चबूतरे पर युवक की लाश मिली है वह घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं। जहां रात के समय युवको की टोली बैठी रहती हैं। उन्होंने बताया कि मृतक भी सम्भवता यहां बैठने आया होगा जहां मौजूद कुछ अन्य युवको ने उसकी हत्या कर डाली एसपी सिटी ने बताया कि मृतक शारूख का झगड़ा कुछ दिन पूर्व कुछ लोगो के साथ हुआ था। जिसमे मुकदमा वापस लेने के लिए दूसरा पक्ष इस परिवार पर दवाव बना रहा था।

एसपी सिटी ने बताया कि मौके पर उनके द्वारा सभी जांच एजेंसियों को बुलाकर सभी साक्ष्य एकत्र करने के बाद शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य सभी एंगल से इस हत्या की जांच कर आरोपीयो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर इस हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है और जो भी दोषी है अन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : यूपी में बड़ा एनकाउंटर! हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर शूटर मारा गया, एक साथी फरार