‘ट्रंप किसी के सगे नहीं’, एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ, कहा- मेरा टाइम खत्म

Elon Musk : टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अपने 130-दिन के विशेष सरकारी कर्मचारी (SGE) के कार्यकाल का अंत कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व Twitter) पर अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही, उन्होंने DOGE मिशन को समय के साथ और मजबूत बनाने का भी संकेत दिया है।

क्या था DOGE अभियान?

Department of Government Efficiency (DOGE) एक प्रशासनिक इनोवेशन था, जिसे मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस अभियान के तहत अनावश्यक खर्च की पहचान की गई, जिसमें विदेशी सहायता और सार्वजनिक प्रसारण पर खर्च में कटौती का सुझाव दिया गया। NPR, PBS और विदेशी सहायता कार्यक्रमों पर करीब 9.4 बिलियन डॉलर की कटौती का प्रस्ताव भी रखा गया था। इस कदम का मकसद सरकारी सुधार और खर्च में कमी लाना था।

एलन मस्क ने की ट्रंप की आलोचना

मस्क का यह कदम ऐसे वक्त पर आया है जब उन्होंने ट्रंप के विवादित ‘बिग एंड व्यूटिफूल बिल’ की आलोचना की है। इस बिल में मल्टी-ट्रिलियन डॉलर की टैक्स ब्रेक, रक्षा खर्च में वृद्धि और आव्रजन नियंत्रण से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। मस्क ने कहा कि यह बिल DOGE के काम को कमजोर करता है और इससे घाटा बढ़ सकता है। ट्रंप ने भी ओवल ऑफिस में कहा था कि वह बिल के कुछ हिस्सों से सहमत नहीं हैं, लेकिन देखेंगे आगे क्या होता है।

मस्क के इस फैसले का कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने भी समर्थन किया है। सिनेटर रॉन जॉनसन (विस्कॉन्सिन) ने कहा कि उन्हें एलन के हटने का सहानुभूति है, लेकिन राष्ट्रपति पर दबाव डालने का कोई असर नहीं पड़ेगा। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वे चाहते हैं कि सीनेट में बिल में कम से कम बदलाव हो, ताकि संतुलन बना रहे। इस प्रक्रिया में यदि बदलाव होते हैं, तो उसे फिर हाउस में वोट के लिए लाया जाएगा।

मस्क निजी क्षेत्र में करेगे वापसी

सरकारी पद से हटने के बाद, मस्क ने स्पष्ट किया है कि अब वे पूरी तरह से अपनी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने राजनीतिक खर्च को भी कम करने का संकेत दिया है, यह कहते हुए कि वे अपना योगदान दे चुके हैं और अब व्यक्तिगत और व्यवसायिक प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

यह स्पष्ट है कि एलन मस्क ने अपने सार्वजनिक सेवा के कार्यकाल का अंत कर अपने व्यवसायिक और निजी प्रयासों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। यह कदम उनके भविष्य की योजनाओं और राजनीति में उनके प्रभाव को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप