
- ठेकेदार की लापरवाही से अधर में लटका निर्माण कार्य
लखीमपुर खीरी। जनपद के निघासन में ग्राम पंचायत बस्ती पुरवा से बरोठा को जोड़ने वाली मुख्य संपर्क मार्ग इन दिनों ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना हुआ है। यह सड़क अब सड़क कम, तालाब ज्यादा नजर आ रही है। बरसात और जलभराव ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में पानी है या पानी में सड़क।
हैरत की बात यह है कि इस मार्ग की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए निविदा महीनों पहले हो चुकी है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।
“टेंडर हो चुका, फिर भी फंस गए कीचड़ में”
स्थानीय ग्रामीण अमर प्रकाश शुक्ला ने कहा, “सड़क का टेंडर तो कब का हो चुका है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से आज तक काम शुरू नहीं हो सका। अगर समय रहते सड़क बन जाती तो शायद आज यह हालात न होते। अब तो समझ ही नहीं आता कि सड़क में तालाब है या तालाब में सड़क।”
“मिट्टी डलवा कर छोड़ गया ठेकेदार, ग्रामीणों को हुआ नुकसान”
एक अन्य ग्रामीण अरविन्द शुक्ल ने बताया, “कुछ दिन पहले ठेकेदार ने जेसीबी से रोड के किनारे मिट्टी डलवा दी थी। तब लगा था कि अब काम शुरू हो जाएगा। कई ग्रामीणों ने तो अपनी केले की फसल भी खुदवा दी कि कहीं निर्माण कार्य में बाधा न आए। लेकिन ठेकेदार फिर लौटकर नहीं आया। मिट्टी यूं ही पड़ी हुई है और गांववाले अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं।”
प्रशासन और विभाग पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की खराब हालत के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/