महराजगंज : पीएम आवास का नहीं मिला बकाया पैसा, पीड़ित तीन वर्षों से अधिकारियों का लगा रहा चक्कर

[ टूटे-फूटे घर में प्लास्टिक की पन्नी लगाकर रहने को मजबूर राजू चौधरी ]

  • पिछले तीन वर्षों से ठंडी गर्मी बरसात के मौसम में भी प्लास्टिक की पन्नी लगाकर रहने को है बेबस

नौतनवां, महराजगंज। नगर के राजेंद्र नगर निवासी राजू चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना का बकाया पैसा लेने के लिए पिछले तीन वर्षों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। टूटे-फूटे घर में प्लास्टिक की पन्नी लगाकर पीड़ित अपने बच्चों के साथ रहने को मजबूर है। पिड़ित राजू तहसील दिवस में पहुंचे डीएम को भी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।

अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में राजू चौधरी ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मिशन 3 में एक आवास प्राप्त हुआ था। जिसका डीपीआर संख्या 537 में नाम सम्मिलित किया गया था। उसकी पत्नी गीता देवी के खाते में 50 हजार की रकम भी आई थी। जिसका मकान बनाने में उपयोग किया गया। किसी कारण उसकी पत्नी की मौत हो गयी। तीन वर्ष बीत गए। उसका दूसरा क़िस्त और तीसरा किस्त आज तक नहीं मिल सका है।

जिसके वजह से उसका घर बिखरा पड़ा है । ठंडी, गरमी, बरसात के मौसम में किसी तरह वह अपने बच्चों के साथ गुजर बसर करने को मजबूर है। ठेला खींचकर अपना घर परिवार चलाने वाला राजू चौधरी प्लास्टिक की पन्नी लगाकर अपने बच्चों के साथ रहने को बेबस है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले में उसकी पत्नी की जगह उसका नाम स्थानांतरित कर योजना का बचा हुआ पैसा उसके खाते में दिलाने की मांग किया है। जिससे उसका टूटा फूटा घर बन सके।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन