महराजगंज : एसपी के पहल का असर, बदल गई चौक थाने की तस्वीर, निर्भीक होकर पुलिस कर्मी कर रहे ड्यूटी

  • पुलिस अधीक्षक की पहल से पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने से जंगली जानवरों से निर्भीक होकर कर रहे ड्यूटी

चौक बाजार, महराजगंज। जिले के चौक थाना मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर उत्तर जंगल के समीप बसा हैं। चौक थाना एक समय था कि जंगली जानवरों से असुरक्षित था।अधिकारी कर्मचारी पहले ड्यूटी करने से डरते थे। नगर पंचायत बनने के उपरांत जिस तरह तेजी से चौक का विकास हो रहा हैं उसी के साथ साथ चौक थाना की भी तस्वीर बदल गई हैं। इस समय वर्तमान में जंगली जानवरों की सुरक्षा की दृष्टि कोण से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के पहल पर थाना परिसर चकाचौंध हो गया हैं।

जिसमें चारों तरफ से बाउंड्रीवाल, पुलिस कर्मियों के बैरिक की व्यवस्था,आगंतुक कक्ष,महिला हेल्प डेस्क, चाइल्ड लाइन,जनसुनवाई पर्ची टेबल,महिला शौचालय,पुरुष शौचालय,विवेचना कक्ष, मालखाना कक्ष, कंप्यूटर कक्ष,कार्यालय कक्ष,बंदी गृह, स्टाफ कक्ष, स्वच्छ पेयजल, चारों तरफ बिजली की व्यवस्था, प्रकाश से सुसज्जित मुख्य द्वार की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, थाना के मुख्य द्वार तक सड़क का चौड़ीकरण,रसोई घर,साफ सफाई और पेड़ पौधों से पूरा थाना परिसर चकाचौंध हो चुका हैं।

साथ ही साथ अपना एक नया पहचान बना चुका हैं। थाने पर आए पीड़ितों को स्वास्थ्य संबंधी मुलहियां हेतु अब दूर नहीं जाना पड़ता है।यह सुविधा नगर पंचायत में बना स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हो गई हैं।पुलिस कर्मियों को व्यायाम के लिए थाने से सटे बना नव निर्मित स्टेडियम का सुविधा लेते हैं। नगर पंचायत स्थित अलग से विद्युत स्टेशन भी बना हैं विद्युत सुविधा पहले से बेहतर मिल रही हैं।

उनके बच्चों के पठन पाठन के लिए परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प पहले से बेहतर हो चुका हैं। साथ ही अवकाश के समय में जंगल सफारी का भी लुफ्त उठा रहे हैं। इस सम्बन्ध में चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज से दैनिक भास्कर टीम ने पूछा तो उन्होंने बताया कि कप्तान साहब के लगातार निर्देशन में हमारा थाना सुविधा के मामले में पहले से बेहतर हो चुका हैं। हम सभी लोग सुरक्षित महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन