
जालौन, उरई। राठ मार्ग डकोर कस्बा स्थित हमीरपुर शाखा नहर के पास पुलिया पर बुधवार को तड़के एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एक युवक अपनी गाडी से राठ दवा खरीदने जा रहा था रास्ते में उसकी कार में अचानक आग लग गई और देखते देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई।
डस्टर कार से धुआं निकलते देख ग्राम चमारी थाना आटा निवासी चालक शकील पुत्र मुन्ना ने तुरंत कार रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
शकील ने बताया कि उरई में राधा पैलेस के पास गाड़ी सुधारने का हमारा गैरेज है वहीं से हम राठ दवा खरीदने जा रहे थे तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने बताया की किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/