महराजगंज : अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, मासिक धर्म के दौरान आने वाली चुनौतियों से कराया अवगत

  • मासिक धर्म पर तोड़ो चुप्पी तभी तो होगी स्वास्थ्य और निरोगी- काउंसलर

फरेंदा, महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा के अधीक्षक डॉक्टर एमपी सोनकर के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष मनाएं जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। बुधवार को फरेंदा ब्लॉक के भगवत नगर परसिया गाँव के पंचायत भवन पर सैकड़ो बालिकाओं और महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम बीसीपीएम बबीता शर्मा और काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीपीएम बबीता शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस (वर्ल्ड मेंस्ट्रअल हाइजीन डे) हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और महिलाओं तथा लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान आने वाली चुनौतियों से अवगत कराना है।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के अलावा स्वच्छता गीत के साथ की गई। सरस्वती वंदना रेनू और कविता जब की स्वछता गीत अर्चना और गीता दवारा प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत काउंसलर ने कहा कि कहा कि अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। महिलाओं और लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया की इस दिन को मनाने के लिए 28 तारीख का चुनाव करने का भी अपना अलग महत्व है।ज्यादातर महिलाओं को महीने में 5 दिन पीरियड से होते हैं और औसत पीरियड साइकिल 28 दिन की होती है। यही वजह है कि हर साल 28 मई को मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे मनाया जाता है। कार्यक्रम में एनम शकुंतला, आशा चंद्रप्रभा, संगीता, मुन्नी, दुर्गावती मंजू पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन