
- इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव
- आए दिन हो रही चोरियों से दहशत में ग्रामीण
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की चौकी काजी कमालपुर के अंतर्गत पडने वाले कमोलिया गांव में एक ही रात में तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों का माल पार कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र रघुवर दयाल निवासी ग्राम कमोलिया थाना इमलिया सुल्तानपुर तहसील महोली घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोर दो जोड़ी कमर बिछुआ, दो जोड़ी जेवरी, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी झाला, तीन जोड़ी बिछिया, तीन पट्टी का मटर माला, एक सिंगल मटर माला, दो झूलनी, हथफूल, एक नाक की बाली, व नगद 20000 रूपये तथा बड़ी गोलक जिसमें रुपए भरे हुए थे सारा सामान चोर उठा ले गये सुबह जब 4:00 बजे पर भैंसों की आवाज सुनाई दी तो उठकर देखा तो सारा सामान गायब था।
वहीं बांकेलाल पुत्र छोटकन निवासी ग्राम कमोलिया की अनुपस्थिति में रात्रि में घर के पीछे की दीवार की ईट को तोड़कर घर के अंदर कर दाखिल हुए। घर में रखी चार जोड़ी मटर माला चार जोड़ी पायल व 20000 रुपए नगद उठा ले गए। बांकेलाल का पुत्र जब 3:30 बजे सो कर उठा और सौच करने गया तब उसको घर में चोरी होने का पता चला पास पड़ोस के लोगों के साथ इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया पर कुछ नहीं मिला ।
वही कमोलिया गांव निवासी दिनेश पुत्र कढीले के वहां भी सेध लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दिनेश पुत्र कढीले का लगभग 32000 रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गए । इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं पूर्व में भी हुई चोरियों में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं पुलिस की हीला हवाली के चलते आए दिन थाना क्षेत्र में कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश भरा हुआ है वह क्षेत्र की जनता दहशत में है ।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/
यह भी पढ़ें – मुरादाबाद : नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती
https://bhaskardigital.com/moradabad-gas-cylinder-caught-fire-while-preparing-breakfast-three-youths-got-severely-burnt-admitted-in-district-hospital/











