गाजियाबाद : नाहल कांड में निर्दोषों की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल में आक्रोश

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में हुए हत्याकांड के बाद, जहां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है और पुलिस द्वारा दर्जनों लोगों को जेल भेजा जा चुका है, तो वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आरएलडी नेता कुंवर अय्यूब अली द्वारा पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार न करने की अपील की गई है।

कुंवर अय्यूब अली के द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार, बताया गया है कि अभी एक दिन पहले, ग्राम नाहल थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद में, सादी वर्दी में किसी मुल्जिम को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने बिना बताए थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद की पुलिस को विश्वास में लिए बिना, रात को ग्राम नाहल में वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए छापा मारा। उस छापे के दौरान, गलतफहमी में ग्रामिणों ने सादे कपड़ों में आए लोगों का विरोध किया, जिसके बाद हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही शहीद हो गया।

हमारे पुलिस के सिपाही के शहीद होने का हमें तथा ग्राम नाहल और आसपास के लोगों को गहरा दुख है। और जो लोग शहीद पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल हैं, उनकी चिन्हित करके सख्त सजा मिलना आवश्यक है। लेकिन, मुझे ग्राम नाहल के सम्मानित लोगों ने यह जानकारी दी है कि घटना के बाद से, रातभर बड़े पैमाने पर पुलिस ने बेगुनाह लोगों को उठाया है।

अनुरोध करता हूँ कि आप इस प्रकरण में एक स्पेशल टीम बनाकर, शहीद पुलिस कर्मी की हत्या में वास्तविक रूप से शामिल लोगों को गिरफ्तार कराएं, तथा ग्राम नाहल में निर्दोष लोगों को उठाया है, तो तुरंत रिहा कराएं। साथ ही, भविष्य में ग्राम नाहल में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी न हो, जिस पुलिस अधिकारियों के आदेश पर थाना मसूरी की पुलिस को विश्वास में लिए बिना, ग्राम नाहल में सादे कपड़ों में पुलिस से छापा मारा गया है। जिसकी वजह से हमारा एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है। ऐसे पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़े : Report : Covid-19 के Delta Variant से हो रहें साइलेंट हार्ट अटैक, पढ़िए IIT इंदौर की ये रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग