पचमढ़ी घूमने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 3 जून को प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन पचमढ़ी में होने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की यह बैठक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पाइन पॉइंट पर आयोजित की जाएगी। यहां झील किनारे ऊँचे चीड़ के पेड़ों के नीचे वॉटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है ताकि बारिश की स्थिति में भी बैठक बाधित न हो।

तीन साल बाद फिर पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक

पचमढ़ी में इससे पहले मार्च 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी। अब मोहन यादव सरकार इस बैठक के जरिए न केवल प्राकृतिक वातावरण में नीति-निर्धारण करेगी, बल्कि यह आयोजन जनजातीय नायक भभूत सिंह की स्मृति को समर्पित भी होगा।

जोरों पर चल रही तैयारियां, 100 से अधिक होटल कमरे बुक

  • एमपी टूरिज्म सहित विभिन्न सरकारी होटलों में 100 से अधिक कमरे पहले ही आरक्षित किए जा चुके हैं।
  • आवश्यकता पड़ने पर निजी होटलों का सहारा भी लिया जा सकता है।
  • बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रियों, अधिकारियों और बीजेपी नेताओं का जमावड़ा पचमढ़ी में होगा।

पर्यटकों को हो रही असुविधा, कई ने रद्द किए टूर प्लान

गर्मियों की छुट्टियों के कारण पहले से पचमढ़ी में पर्यटकों की भीड़ है।

  • कई परिवारों ने जून के पहले सप्ताह के लिए बुकिंग की थी, लेकिन अब उन्हें रहने की जगह नहीं मिल पा रही
  • इंदौर निवासी खुशी दुबे ने बताया कि होटल में बुकिंग न मिलने के कारण उन्हें अपना ट्रिप रद्द करना पड़ा
  • प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आम पर्यटकों को असुविधा न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़े – उत्तरकाशी में दो बड़े सड़क हादसे, दो लोगों की दर्दनाक मौत

प्राकृतिक वातावरण में होगा नीति निर्माण

पाइन पॉइंट पर एक ओर घना जंगल और दूसरी ओर झील होने से यह स्थान सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज़ से उपयुक्त माना गया है।

  • प्रशासन ने यहां झाड़ियों की सफाई, डोम निर्माण और व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए कई बार निरीक्षण किया है।
  • बारिश की स्थिति में होटल ग्लेनव्यू को बैकअप स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री