कानपुर : दो बसों की टक्कर में 25 यात्री घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह दो बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 25 से 30 यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त बसों का मलबा हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के कश्मीरी गेट से गोंडा जा रही स्लीपर बस जो अभी अरौल स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहुंची थी कि तभी पीछे से आ रही एक बस ने आगे चल रही बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक बस पलट गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब दाे किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंसाें की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इन घायलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ था। ऐसा बताया जा रहा है कि पीछे चल रहे ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। सभी घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात बहाल करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: JAC ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 91.7 प्रतिशत बच्चे सफल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री