
लखीमपुर। लखीमपुर के निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भंडारे से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल ट्रॉली वाला ट्रैक्टर अचानक पलट गया। हादसे में ट्रॉली में सवार कई लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा टांडा गांव की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक एक सांप सड़क पर आ गया। चालक ने सांप को कुचलने से बचाने के लिए अचानक स्टीयरिंग घुमा दी। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही मझगई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घायलों में अधिकतर महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रॉली की रफ्तार थोड़ी और तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने बताया कि मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन चालक की सतर्कता ने सांप की जान तो बचा ली, साथ ही किसी बड़े नुकसान से भी लोग बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें: Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं