तेज रफ्तार का कहर : झाँसी में तरबूज से भरा ट्रक पलटा, राहगीरों ने घायल चालक को बचाया

झाँसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकमगढ़ बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तरबूज से भरा एक अनियंत्रित ट्रक हाईवे पर पलट गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत ट्रक में फंसे चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर राहगीरों और आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान ट्रक में लदे तरबूज सड़क पर बिखर गए। मौके का फायदा उठाते हुए लोगों में तरबूज लूटने की होड़ मच गई। कुछ ही देर में लोग तरबूज लेकर भागते नजर आए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

फिलहाल घायल चालक का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बीड जिले में कंटेनर ने 6 लोगों को कुचला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें