
महोबा। महोबा मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बौद्धमठ के लिए मुहल्ले वालों के प्रयास से नगरपालिका द्वारा पक्का रोड पास किया गया है। रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा कब्जे की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल, कानूनगो और नगरपालिका के इंजीनियर नापने के लिए मौके पर पहुंचे।

सरकारी टीम द्वारा नपाई में नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आई, जिसे हटवाने के लिए जेसीवी मशीन के लिए कहा गया, तभी अचानक विशेष वर्ग के 30–40 लोग आ गए और सरकारी टीम के लोगों से गाली गलौच और हाथापाई करने लगें। साथ ही भाजपा के मीडिया प्रभारी सतेन्द्र गुप्ता को देख लेने की धमकी देते लगे।
मौके पर स्थिति को बिगड़ता देख पूरे मामले की जानकारी एसडीएम सदर को दी गई है। उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : मुंबई में मानसून बेईमान! देर रात जमकर बरसे मेघ, रेलवे ट्रैक बना स्वीमिंग पूल