
- विधायिका मंजू त्यागी ने किया उद्घाटन, गरीबों को मिलेगी सस्ती दवा
लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीनगर क्षेत्र की विधायिका मंजू त्यागी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना आमजन, विशेषकर गरीब वर्ग के लिए वरदान साबित होगी। अब महंगी दवाओं की जगह गुणवत्ता युक्त सस्ती दवाएं सहज रूप से उपलब्ध होंगी।
विधायिका मंजू त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जन औषधि केंद्र इसका बेहतरीन उदाहरण है। अब लोगों को इलाज के लिए जरूरी दवाएं कम कीमत पर मिल सकेंगी, जिससे आर्थिक बोझ भी कम होगा।”
उन्होंने बताया कि इस तरह के जन औषधि केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि गांव-देहात में रहने वाले लोग भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना आदि के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
उद्घाटन अवसर पर उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर फूलबेहड़ क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख पति विश्वनाथ सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सुमित तिवारी, शिव भगवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। जन औषधि केंद्र के शुभारंभ को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि अब इलाज कराना आसान हो जाएगा।
सस्ती दवा, बेहतर सेवा
जन औषधि केंद्र पर सभी आवश्यक दवाएं एमआरपी से काफी कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज अब इसी केंद्र से दवाएं ले सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र पर प्रशिक्षित फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गई है, जो मरीजों को दवाओं की पूरी जानकारी देगा।
जनमानस में खुशी की लहर
इस नई सुविधा के आरंभ होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले महंगी दवाओं के चलते इलाज अधूरा रह जाता था, लेकिन अब सस्ती दवाएं मिलने से इलाज में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
सरकार की मंशा, स्वास्थ्य सबके पास
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की यह योजना “स्वास्थ्य सबके पास” के लक्ष्य को लेकर चल रही है, जिससे देश का हर नागरिक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/