
उरई, जालौन। कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के किसानों और गोवंश पलकों को गोपालन के लिए मिलने वाले दैनिक राशि का भुगतान न मिलने पर नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा डकोर के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने आज दिन सोमवार को क्षेत्रीय परेशान किसानों को लेकर अनशन पर बैठ गये।
पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन नहीं सचेतता है और किसान और गोवंश पालकों को अस्थाई गौशालाओं से प्रत्येक किसान को चार-चार गाय यह कहकर दी गई थी कि अगर आप इनका पालन पोषण करेंगे तो 30 दिन का भुगतान आपको 30 गोवंश के हिसाब से प्रत्येक दिन का दिया जाए जो आज तक लंबित है।
लगभग 1 साल हो चुका है और किसानों एवं गोवंश पलकों का इसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है इसकी में पूर्व में हम सभी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा दिया है चुके हैं। किसानों का कहना है की अगर भुगतान नहीं किया गया तो हम सब किसान अनशन पर बैठ जाऐंगें।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/











