
- पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाडेदेवर में असंतुलित होकर 75 वर्षीय वृद्ध तालाब में गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने जब शव को तालाब में उतराते देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
ग्राम खाडेदेवर निवासी 75 वर्षीय शेर सिंह जाटव सोमवार की दोपहर बाद घर से बाहर घूमने के लिए निकला था कि गांव के बीच बने तालाब के किनारे वह जा रहा था कि इस बीच वह किसी प्रकार असंतुलित होकर तालाब में गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। काफी देर बाद उसका शव तालाब के पानी में उतराता देख लोगों का ध्यान उस ओर गया जिस पर लोगों ने तालाब में घुसकर शव को निकाला।
शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई जिस पर वे लोग मौके पर पहुंचे और अचानक हुए हादसे से उनका रो-रो कर बुरा हाल था। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर समधन चौकी प्रभारी संजीव कटारा और लेखपाल कौशल किशोर पांडे मौके पर पहुंचे।
मृतक के पुत्र रामकुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/











