
- खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस-प्रशासन मौके पर जुटा
बांकेगंज खीरी, लखीमपुर। थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अन्नापुर ग्रंट नंबर 11 निवासी पंकज कुमार (35) पुत्र जमुना प्रसाद सोमवार की सुबह अपने भाई मनोज के साथ खेत पर गया हुआ था। खेत नहर के पार है, जहां दोनों भाई खरबूजे की फसल देखने और उन्हें तोड़ने गए थे।
काम निपटाने के बाद जब दोनों भाई खेत से लौट रहे थे, तब पंकज ने मनोज से कहा कि वह नहर पार करके आता है, मनोज दूसरी ओर से निकल जाए। पंकज जैसे ही नहर में उतरा, तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया।
मनोज ने जब देखा कि पंकज दिखाई नहीं दे रहा है, तो उसने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया। देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर तहसीलदार, लेखपाल और थाना मैलानी पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस और स्थानीय गोताखोर नहर में युवक की तलाश कर रहे हैं।
ग्रामीणों की मानें तो नहर में इन दिनों जल का बहाव बहुत तेज है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द युवक की तलाश पूरी कर ली जाएगी। मैलानी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर युवक की तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/