अपराधी को पकड़ने गई पर भीड़ ने किया हमला, सिपाही की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में रविवार देर रात अपराधी को पकड़ने पहुंची नोएडा पुलिस टीम पर अचानक हुए हमले ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। भीड़ ने पुलिस पर न केवल पथराव किया, बल्कि गोलीबारी भी की, जिसमें सिपाही सौरभ सिंह की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा फेज-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश कादिर खान उर्फ मंटा अपने गांव नाहल में छिपा है। रविवार रात करीब 12:30 बजे, पुलिस टीम ने दबिश देकर कादिर को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर बाहर निकल रही थी। लेकिन जैसे ही टीम पंचायत भवन के पास पहुंची, पहले से घात लगाए कादिर के साथियों और स्थानीय भीड़ ने अचानक हमला कर दिया।

पथराव के साथ-साथ गोलियां भी चलाई गईं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन हमले में चार सिपाही घायल हो गए, जिनमें से सौरभ सिंह की जान नहीं बचाई जा सकी।

कौन है कादिर खान?

पुलिस के मुताबिक, कादिर एक दुर्दांत अपराधी है और उस पर चोरी, लूट, अवैध वसूली और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।

  • वह नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय है।
  • उसके पास तीन मंजिला आलीशान कोठी है जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
  • पुलिस को शक है कि यह संपत्ति अवैध धंधों और काली कमाई से बनाई गई है।

पुलिस बल तैनात, जांच शुरू

घटना के बाद से नाहल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

  • पुलिस अधिकारियों और फोर्स ने गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
  • आरोपी कादिर और उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।
  • गाजियाबाद और नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

सरकारी प्रतिक्रिया और शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिपाही सौरभ सिंह की शहादत पर दुख व्यक्त किया है।

  • उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
  • राज्य सरकार ने सिपाही के परिवार को मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

हमले में शामिल भीड़ की पहचान जारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमले में शामिल भीड़ और कादिर के साथियों की पहचान शुरू कर दी है।

  • जल्द ही गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।
  • इस हमले को पुलिस के खिलाफ साजिश और अपराधियों की हिम्मत की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग