
- खामियां पाए जाने पर पांच दुकानों का उर्वरक प्राधिकार पत्र किया निलम्बित
- दुकानदारों में मचा हड़कंप, कृषि विभाग की चेतावनी जारी
सीतापुर। कृषकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों के क्रम में आज 26 मई 2025 को उर्वरक निरीक्षक जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार द्वारा हरगॉव क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेख पूर्ण न पाये तथा मुख्य उर्वरकों के साथ उर्वरकों की टैगिंग एवं निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक बिक्री किये जाने के कारण कई उर्वरक प्रतिष्ठानों के उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित किया गया है।
जिसमें हीरालाल खाद भण्डार हरगॉव विकासखण्ड हरगॉव जनपद-सीतापुर, अशोक खाद भण्डार हरगॉव विकासखण्ड हरगॉव जनपद-सीतापुर, रामसेवक खाद भण्डार हरगॉव विकासखण्ड हरगॉव जनपद-सीतापुर, गुप्ता फर्टिलाइजर्स हरगॉव विकासखण्ड हरगॉव जनपद-सीतापुर, उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लि0 केन्द्र हरगॉव विकासखण्ड हरगॉव जनपद-सीतापुर शामिल है।
साथ ही उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह द्वारा थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैंिगंग न की जाये तथा निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की आपूर्ति जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को की जाये। साथ ही उर्वरकों की आपूर्ति के समय ही रियल टाइम एक्नॉलेज किया जाये।
थोक विक्रेता आपूर्तित उर्वरक की फुटकर विक्रेतावार सूची उपलब्ध करायें, जिससे उनका सत्यापन किया जा सके। यदि कही पर अधिक दर उर्वरक बिक्री अथवा टैगिंग का प्रकरण प्रकाश में आता है तो किसान कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 9415379437 व 9151730701 पर शिकायत दर्ज कराकर समाधान पा सकते हैं तथा अन्य समस्या हेतु जिला कृषि अधिकारी के माबाईल नम्बर 9415142433 पर भी समस्या हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/











