
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मोती राम जाट को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जवान को दिल्ली से हिरासत में लिया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 6 जून तक NIA की हिरासत में भेजा गया है।
2023 से था जासूसी में सक्रिय
NIA के अनुसार, आरोपी जवान 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ जुड़ा हुआ था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ साझा कर रहा था। उसने यह जानकारी विभिन्न माध्यमों से पैसे के बदले साझा की, जो सीधे पाकिस्तानी अधिकारियों से भेजे जा रहे थे।
जांच में मिले अहम दस्तावेज
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं और उससे पूछताछ में पाकिस्तानी नेटवर्क की कई और परतें खुल सकती हैं। फिलहाल उससे संपर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
देशभर में जासूसी नेटवर्क पर NIA की कार्रवाई, अब तक 12 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद देश में जासूसी विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। अब तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
2 महिलाएं भी नेटवर्क में शामिल
NIA की जांच में सामने आया कि उत्तर भारत में पाकिस्तान का एक संगठित जासूसी नेटवर्क सक्रिय है। इसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब की 31 वर्षीय गुजाला भी शामिल हैं। दोनों महिलाओं के संबंध पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से थे।
ये भी पढ़े – घाटमपुर में डंपर की टक्कर से कार चकनाचूर, चालक की हालत गंभीर
NIA का राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी
एजेंसी पूरे देश में संवेदनशील प्रतिष्ठानों, सैन्य ठिकानों, और सरकारी डेटा नेटवर्क की जांच कर रही है। यह माना जा रहा है कि यह जासूसी नेटवर्क पाकिस्तान की ISI के इशारे पर काम कर रहा है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर सरकारी कर्मचारियों और प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।















