
फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है की उनकी वाइफ उन्हें थप्पड़ जड़ रही हो। दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वियतनाम की राजधानी हनोई में राजकीय दौरे पर पहुंचे थे। फ्लाइट से उतरते समय उनकी वाइफ और उनका का वीडियो कमरे में कैद हो गया जिसमें उनकी वाइफ ब्रिगिट उन्हें फेस पर टच करती नजर आ रही है।
वीडियो को देख कर ऐसे प्रतीत हो रहा है जैसे फ्रेंच फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों के चेहरे की ओर तेजी से हाथ चला रही हो और फ्रेंच राष्ट्रपति मैंक्रो बचने की कोशिश कर रहे हो। फ्रेंच राष्ट्रपति मैंक्रो के मु्ंह पीछे करते ही फ्लाइट का गेट ओपन हो गया। चूंकि वो गेट के बिलकुल पास खड़े थे, इसलिए सबकुछ कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें :
रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/















