
- नौपेड़वा में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पार कर रहें बाइक सवार दंपत्ति व बेटी को ढाला चालक ने मारी टक्कर
नौपेड़वा, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग नौपेड़वा राजा होटल के समीप चौराहे पर सोमवार की सुबह वाराणसी की तरफ तेजगति से जा रही ढाला चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति व बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जा जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस शव को मर्चरी भेज दिया व चालक सहित वाहन को कब्जे में ले लिया। सिकरारा थाना क्षेत्र के मधईपुर सिकरा गांव निवासी अखिलेश बिंद अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी व पुत्री अंशिका के साथ एक बाइक पर सवार होकर जौनपुर जाने के लिए निकले थे।
राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहुँच अखिलेश सड़क पार करने के लिए बाइक से खड़े थे उसी दौरान लखनऊ की तरफ से तेजगति से आ रही टेम्पो ढाला ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को उपचार हेतु जौनपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला सुनीता की मौत हो गई जबकि अखिलेश व अंशिका का गम्भीर स्थिति में इलाज चल रहा है। मृतक के भाई संतोष बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/










