
- समिति अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, सचिव राजकुमार राना की कार्यप्रणाली को बताया किसानहितकारी
लखीमपुर खीरी। जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद बी-पैक्स साधन सहकारी समिति में तैनात सचिव राजकुमार राना का तबादला होते ही किसानों में नाराजगी की लहर दौड़ गई। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर पहुंचे और सचिव के तबादले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने समिति अध्यक्ष राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सचिव राना का तबादला तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
गौरतलब है कि राजकुमार राना वर्तमान में जसनगर बी-पैक्स समिति में तैनात हैं, साथ ही उन्हें नौरंगाबाद समिति का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। हाल ही में सहकारी आयुक्त एवं सहकारी निबंधक रजनीश प्रताप सिंह द्वारा किए गए तबादलों की सूची में राना से नौरंगाबाद समिति का प्रभार हटाकर बेला परसुआ के सचिव कृपाशंकर मिश्रा को नया प्रभार सौंपा गया है। इस निर्णय से असंतुष्ट किसानों ने विरोध जताते हुए कहा कि राजकुमार राना के कार्यकाल में समिति की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
किसानों ने गिनाईं उपलब्धियां
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सचिव राना की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में समिति ने पारदर्शिता के साथ खाद-बीज वितरण, ऋण प्रक्रिया और किसान संवाद जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। किसानों का कहना था कि समय से मिलने वाली सुविधाएं और समस्याओं का त्वरित समाधान राना की प्राथमिकता में रहा, जिससे समिति में किसानों का भरोसा मजबूत हुआ।
आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सचिव का तबादला वापस नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस मौके पर कई गांवों के किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में राना की वापसी की मांग की।
समिति अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान समिति अध्यक्ष राकेश तिवारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उनकी भावनाओं और मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सचिव राना के कार्यकाल में समिति ने किसानों के हित में बेहतर कार्य किए हैं, और वह इस मामले में पुनर्विचार की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/