
[ प्रतीकात्मक फोटो ]
लखीमपुर खीरी। स्वस्थ भारत की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए लखीमपुर खीरी जिले में सीएसआर फंड के माध्यम से 20 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं। यह पहल नागरिकों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और व्यायाम के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
इस योजना को अमलीजामा पहनाने में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके प्रवक्ता अंबरीश सिंह ने बताया कि “टेनी जी ने दो-तीन महीने पूर्व भारत सरकार को ओपन जिम खोलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद अब कार्यान्वयन की दिशा में तेज़ी से कार्य शुरू हो गया है।”
शहरी और ग्रामीण इलाकों को किया गया शामिल
इस योजना के अंतर्गत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को समान रूप से शामिल किया गया है, जिससे हर वर्ग और आयु के लोग लाभान्वित हो सकें। लगभग एक करोड़ की लागत से जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों — लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, निघासन, पलिया और श्रीनगर — में जिम स्थलों का चयन किया गया है।
लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र
इस क्षेत्र में तीन प्रमुख स्थानों को ओपन जिम के लिए चयनित किया गया है। पहला स्थल लखीमपुर नगर में रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित है, जो आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के लिए आसानी से सुलभ है। दूसरा स्थल लालपुर स्टेडियम मैदान है, जो पहले से खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जाता है और अब जिम सुविधा जुड़ने से युवाओं को और प्रेरणा मिलेगी।
तीसरा स्थल विकास खंड लखीमपुर के ग्राम लगुचा स्थित जनता इंटर कॉलेज प्रांगण है, जहां ग्रामीण परिवेश के युवाओं और विद्यार्थियों को आधुनिक व्यायाम उपकरणों का लाभ मिलेगा। इन स्थलों की समन्वय व्यवस्था अंबरीष सिंह और कपिल शुक्ला के जिम्मे सौंपी गई है।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों को ओपन जिम स्थापना के लिए उपयुक्त माना गया है। पहला स्थल वार्ड संख्या 19 स्थित नीलकंठ मैदान है, जो गोला शहर के हृदयस्थल पर स्थित है और आसपास के हजारों नागरिकों के लिए खुला स्थान है। दूसरा स्थल वार्ड संख्या 12 के बादलनगर पार्क में प्रस्तावित है, जो आवासीय क्षेत्र के बीच में स्थित है और नागरिकों को सुलभ होगा। दोनों स्थानों के समन्वय के लिए प्रभात बाजपेई को जिम्मेदारी दी गई है।
निघासन विधानसभा क्षेत्र
इस क्षेत्र में कुल आठ स्थानों को चुना गया है, जो इसे सबसे अधिक जिम प्राप्त करने वाला विधानसभा क्षेत्र बनाते हैं। इनमें ग्राम सभा दुबहा (बम्हबाबा स्थान के समीप), प्राथमिक विद्यालय रमियाबेहड़, कालेशरण तिराहा स्थित पार्क, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज निघासन, ग्राम सभा सुथना बरसोला (सुथना देवी मंदिर के निकट), ग्रामसभा नरेन्द्र नगर बेली (संविलियन विद्यालय परिसर), मूड़ाबुजुर्ग-तारणगर (कोयला बाबा स्थान), तथा सिंगाही (भेड़ौरा) स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर शामिल हैं। इन स्थलों की समन्वय जिम्मेदारी संजय गिरि, जी.एस. सिंह, लक्ष्मी नारायण वर्मा, संगम लाल मिश्रा, पंकज मिश्रा, रवि मिश्रा, राहुल निषाद एवं प्रेम बाजपेई को दी गई है।
पलिया विधानसभा क्षेत्र
इस क्षेत्र में चार स्थान चिन्हित किए गए हैं। पहला स्थल तेज महिंद्रा स्कूल (नगर पालिका परिषद पलिया), जो शहर के प्रमुख शैक्षणिक स्थलों में से एक है। दूसरा स्थल पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर है, जहां बड़ी संख्या में छात्र और ग्रामीण निवासियों को लाभ मिलेगा। तीसरा स्थल माध्यमिक विद्यालय मरुआ पश्चिम है, जो ग्रामीण क्षेत्र के मध्य में स्थित है।
चौथा स्थल ग्राम पंचायत निबुआबोझ में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का मैदान है, जहां विशेष रूप से बालिकाओं और महिलाओं को व्यायाम की सुविधा मिलेगी। इन सभी स्थानों की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी दीपक तलवार को दी गई है।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। पहला स्थल ग्राम रजागंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज का मैदान है, जो शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। दूसरा स्थल फूलबेहड़ विकास खंड परिसर है, जो प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है और जहां कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी लाभ ले सकेंगे। तीसरा स्थल ग्राम दलेलनगर में चकवा बाजार के पास है, जो ग्रामवासियों के लिए व्यायाम का सहज केंद्र बनेगा। इन स्थलों के समन्वय की जिम्मेदारी दीपक मिश्रा, शिवभगवान मौर्य और सुरेंद्र राजपूत को दी गई है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सशक्त पहल
ओपन जिम की यह योजना न केवल व्यायाम को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी मजबूती प्रदान करती है। खास बात यह है कि इन सभी जिमों में नागरिकों को नि:शुल्क व्यायाम सुविधा मिलेगी और इनका संचालन स्थानीय समन्वयकर्ताओं की देखरेख में होगा। युवा वर्ग, महिलाएं और बुजुर्ग— सभी वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही उपकरणों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे आने वाले समय में जिले को एक फिट और स्वास्थ्य-संपन्न मॉडल जिला बनाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/