
जालौन। जनपद में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक किशोर ने दोपहर के समय बाहर से जाकर कमरे में जाकर रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। मां उसके कमरे में उसके वुलाने पहुंची उसने शव को लटकते हुए देखा और चीख पुकार मच गई। आसपास की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर ने फांसी किन कारणों से लगे अभी इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। किशोर कक्षा 9 का छात्र था वहीं परिजन भी फांसी लगाने की वजह नहीं बता पा रहे हैं
जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा में उसे समय हड़कंप मच गया जब निसांत 14 पुत्र गोविंद सिंह ने घर के बाहर बैठकर सुबह पहले तो मोबाइल चलाया उसके बाद दोपहर मे घर के अंदर जाकर कमरे में उसने रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब उसकी मां उसे बुलाने कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि रस्सी के सहारे उसका पुत्र लटक रहा है।

चीख पुकार मच गई आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों से जांच पड़ताल में जुटी है कि किशोर ने युवा किन वजहों से लगाई है। वही घर वाले भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/












