
- ग्रामीणों से संवाद कर सुनी समस्याएं
- चारा-पानी व गर्मी से राहत की व्यवस्थाएं संतोषजनक
लखीमपुर खीरी। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच गोवंशीय पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खण्ड विकास अधिकारी निघासन जयेश कुमार सिंह ने सोमवार को विकास खंड क्षेत्र की प्रमुख गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रकेहटी, ढेखेरवा खालसा, चखरा और मोतीपुर सहित कई गांवों में स्थित गोशालाओं का दौरा किया और व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने गोशालाओं में चारे-पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई और पशुओं को गर्मी से राहत देने के लिए किए गए उपायों का अवलोकन किया। अधिकांश गोशालाओं में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। विशेष रूप से गर्मी से राहत के लिए लगाए गए बड़े कूलरों की उन्होंने सराहना की और निर्देश दिए कि ये उपकरण नियमित रूप से चालू हालत में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए छायादार स्थान और बार-बार पानी उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बेमारी के शिकार पशुओं का होगा तुरंत इलाज
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मोतीपुर के अस्थाई गो आश्रय स्थल में दो, रकेहटी में तीन तथा ढेखेरवा खालसा में एक पशु बीमार पाए गए। बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सा अधिकारी को इन पशुओं के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि गर्मी से बचाव के लिए शेडों के चारों ओर जूट बोरे लगाए जाएं ताकि अंदर का तापमान नियंत्रित रह सके।
ग्रामीणों से संवाद, मिला समस्याओं का आश्वासन

निरीक्षण के बाद बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह उर्फ के.डी. वर्मा तथा समस्त गौसेवक मौके पर मौजूद रहे।
बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन गोवंशीय पशुओं की देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/