
झांसी। थाना पूंछ क्षेत्र के अमरौख गांव में 23 मई 2025 को एक घटना सामने आई है। ग्राम निवासी कुदरत अली पुत्र नासिर अली की 15 वर्षीय बहन सुहाना वानो अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब घर पर केवल सुहाना वानो ही मौजूद थी। उसकी मां किसी घरेलू कार्य से गांव में गई हुई थी और कुदरत अली मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे।
घर लौटने पर जब प्रार्थी ने अपनी बहन को न पाकर उसे इधर-उधर तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने लड़की का मोबाइल नंबर भी मिलाने का प्रयास किया, जो स्विच ऑफ आ रहा है। इस संबंध में परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कोटरा थाना जालौन निवासी एक युवक, जो पूर्व में परिवार से जान-पहचान रखता था, वह प्रार्थी के परिवार के कुछ लोगों की मदद से सुहाना वानो को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
इस मामले में प्रार्थी ने तत्काल थाना पूंछ पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी। परंतु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है और न ही उनकी नाबालिग बेटी का पता लगाने का कोई प्रयास किया गया है।

परिवार का कहना है कि घटना को 3 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस प्रशासन न तो आरोपी युवक तक पहुंच सका है और न ही बच्ची का कोई पता चला है। इससे परिवार में भारी आक्रोश और भय का माहौल है।
परिजनों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को सकुशल बरामद किया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उक्त प्रकरण में पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल कहते हैं कि शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। खोजबीन की गति तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/