मोदी ने वही किया, जो देश ने जिम्मेदारी दी…गुजरात में बोले पीएम मोदी

वडोदरा/दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी और तेज कार्रवाई की जमकर सराहना की। उन्होंने हाल ही में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की नई रणनीतिक नीति और निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी और हमारे शूरवीरों ने ऐसा कर दिखाया जो दुनिया ने दशकों तक नहीं देखा। भारत अब चुप नहीं बैठता, जवाब देता है — वो भी समय रहते।”

ये भी पढ़े – वट सावित्री व्रत 2025 : सत्यवान के लिए यमराज से भी भिड़ीं सावित्री, जानिए पूरी व्रत कथा और पूजा विधि

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में

पीएम मोदी ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने इसका बदला मात्र 22 मिनट में ले लिया। उन्होंने कहा कि “सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली गई थी और 6 मई की रात को हुए ऑपरेशन में उन्हें पूरी तरह खत्म कर दिया गया।”

पाक में बैठे आतंकियों को दी गई कड़ी सजा

प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रहा है। “हमने पाक में बैठे आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। यह संदेश है कि भारत की सेना और सरकार अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगी,” उन्होंने कहा।

सेना को मिला खुला हाथ

पीएम ने कहा कि सरकार ने सेना को निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता दी है और यही वजह है कि आज भारत अपने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें