
जिला Lakhimpur Kheri की साधन सहकारी समिति बिजुआ से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम डिमरौल निवासी राजेश कुमार ने समिति के कुछ लोगों पर जबरन ऋण दिलाकर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में समिति अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजेश कुमार के अनुसार, उसके पिता साधू की मृत्यु के बाद समिति के आंकिक ब्रजेश दीक्षित और सुरेश अवस्थी नामक व्यक्तियों ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि उसके पिता का ऋण अब उसके नाम ट्रांसफर किया जाएगा। इसी बहाने दोनों ने ₹1,98,000 का केसीसी ऋण स्वीकृत करवाया, लेकिन राजेश को केवल ₹60,000 नगद दिए गए। जब शेष धनराशि के बारे में पूछा गया, तो उसे यह कहकर भ्रमित किया गया कि शेष रकम उसके पिता के पुराने ऋण के भुगतान में समायोजित कर दी गई है।
पीड़ित का आरोप है कि उसके नाम पर एक फर्जी अदेय प्रमाणपत्र तैयार करके किसान के साथ धोखाधड़ी की गई। अब समिति द्वारा उस पर ₹2,31,000 का ऋण बकाया दर्शाया जा रहा है, जिसे वह गलत ठहरा रहा है। राजेश का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया उसकी जानकारी और सहमति के बिना की गई, जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी का मामला है।
राजेश कुमार ने समिति अध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर अपनी राशि वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने तहरीर साधन सहकारी समिति बिजुआ के अध्यक्ष को दी वही 23/ 5 /2025 को अध्यक्ष ने तहरीर प्राप्त कर आगे के लिए भेज दिया। मामले से संबंधित एडीओ कोऑपरेटिव बिजुआ श्याम लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अध्यक्ष जी से वार्ता कर हर बिंदुओं की जनता से जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें :
रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/