Lakhimpur: प्रतापपुर में चोरों का तांडव: तीन घरों में सेंध, लाखों का माल साफ

Lakhimpur: कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। रहमत पुत्र हजरत अली, इकराम पुत्र रफीक अली और रिजवान पुत्र हजरत अली के घरों में घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवारों के मुताबिक, चोर रात के अंधेरे में ताले तोड़कर घरों में दाखिल हुए और भीतर रखी अलमारियों से करीब ₹50,000 नगदी और लाखों के जेवरात चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार वारदातों से दहशत में ग्रामीण

प्रतापपुर में हुई यह वारदात कोई पहली नहीं है। नीमगांव थाना क्षेत्र बीते कुछ हफ्तों से चोरियों की घटनाओं से जूझ रहा है। 10 मई को बिलहरी गांव में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी की गई। 12 मई को रसूलपुर गांव में उमेश त्रिवेदी के घर से लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाई गई। 13 मई को जंगपुरा गांव में तीन घरों में सेंधमारी हुई। 15 मई को सिकंदराबाद कश्मीर में नमकीन व्यापारी का ₹40,000 नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। 21 मई को नीमगांव कस्बे के बालाजी मोबाइल सेंटर से हजारों की चोरी हो चुकी है।

पुलिस के हाथ अब तक खाली, सवालों के घेरे में जांच

इन सभी घटनाओं के बावजूद नीमगांव पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही चोरी गया माल बरामद हो पाया है। ऐसे में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस केवल औपचारिकताएं पूरी कर रही है, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।

रात में पहरेदारी करने को मजबूर लोग

लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भारी दहशत है। कई इलाकों में लोग अब खुद ही रात में पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक चोर नहीं पकड़े जाते, तब तक चैन की नींद नहीं ले सकते। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि नीमगांव क्षेत्र में सक्रिय चोरों के गिरोह पर शिकंजा कसा जाए और इलाके में रात की गश्त बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा

नीमगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों के गिरोह को बेनकाब किया जाएगा। हालांकि अब तक के नतीजों को देखकर ग्रामीणों का भरोसा पुलिस पर से उठता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें :

रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/

बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…