
[ मृतक किसान की फाइल फोटो ]
- बहू में लगाया बैंक वालों के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप
पनियरा ,महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत गोनहा के रानी छावनी के निवासी सूर्यनाथ प्रसाद उम्र लगभग 62 वर्ष का शव रविवार को दिन में लगभग 3 बजे गांव के दक्षिण जंगल के किनारे गूलर के पेड़ से लटकते हुए पाया गया।
जिसको देखने के बाद किसी ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर घर लेकर चले आए।इसकी सूचना किसी स्थानीय पुलिस को दे दिया मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल के साथ शव को पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के भेजने की कार्रवाई कर रही थी।
मृतक की बहू रुक्मणी व मृतक का छोटा बेटा शक्तिमान ने अपने ब्यान में बताया कि मृतक यूपी बड़ौदा बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था जिसके भुगतान के लिए बैंक कर्मी बार बार घर आते थे और दबाव बनाते थे कर्ज चुका नहीं पाने के कारण वह काफी दबाव में रहते थे, घर से अक्सर दूर रहते थे।

मृतक के पास कुल ढाई बीघा भूमि है जिसमें से एक बीघा बंधक रखे थे शेष खेत भी बंधक रख कर बैंक का भुगतान करना चाहते थें वह काफी दबाव में होने के कारण फसरी लगा कर आत्महत्या कर लिया मृतक के पास कुल पांच बच्चे हैं चार बेटा व एक बेटी जिसमें एक छोटे बेटे की शादी होना बाकी है। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/