
Lucknow: भाकपा माले ने अलीगढ़ में शनिवार को हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पनेठी रोड पर मीट कम्पनी से मीट लेकर चौपहिया गाड़ी से बाजार में आपूर्ति करने जा रहे चार मुस्लिम युवकों की भगवा ब्रिगेड के लोगों द्वारा की गई बर्बर पिटाई की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने पिटाई करने वाले स्वयंभू गौरक्षकों को अविलंब गिरफ्तार कर सीखचों के पीछे भेजने और कठोर दंड देने की मांग की है।
भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति और मोदी.योगी सरकार में संघी संगठनों को मिली खुली छूट अलीगढ़ जैसी घटनाओं की जननी है। रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने जब मीट कम्पनी से कागज निकलवाया तो चारों युवकों द्वारा ले जाया जा रहा मांस भैंस का मांस निकला जो प्रतिबंधित नहीं है। भैंस के मांस को गोमांस बताकर बवाल काटने वाले बजरंगदली और भगवा संगठनों के लोग थे। पूरी घटना पूर्व नियोजित लगती है। मीट कंपनी के कागज को भगवा गुंडों ने पहले फाड़ दिया और अफवाह फैला कर चारों मुस्लिम युवकों पर हमला करवाया। उनकी गाड़ी में आग लगा दी।
मुस्लिम युवकों की अमानवीय रक्तरंजित पिटाई का वायरल वीडियो विचलित करने वाला है। अस्पताल में भर्ती चारों में से एक की हालात गंभीर बताई गई है। माले नेता ने कहा कि भगवा संगठनों के दबाव में नफरती भीड़ हिंसा के शिकार मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना उनके खिलाफ दोहरा अन्याय है। पीड़ित परिवारों की तहरीर पर कुछ हमलावरों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट लिखी है लेकिन सत्तारूढ़ दल के संरक्षण के कारण हमलावर आजाद हैं।
ये भी पढ़ें :
मई के मानसून में डूबी दिल्ली! बारिश से मचा हाहाकार, देेखिए Video
https://bhaskardigital.com/delhi-rain-drowned-in-may2025-monsoon-havoc-watch-video/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/
पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची
https://bhaskardigital.com/pakistan-president-daughter-asifa-bhutto-attack/