सीतापुर : मंदिर में कब्जा कर पुजारी ने बना दिया व्यवसाय का अड्डा, सभासद ने विरोध कर खाली करने का दिया निर्देश

  • बंदी बने बालाजी हनुमान जी को कराया आजाद
  • मंदिर में कब्जा कर बेच रहा था भूसा, चूनी
  • सभासद धीरज पांडेय ने मौके पर पहुंच मंदिर से कब्जा हटाने का दिया निर्देश

सीतापुर। शहर के मुंशीगंज में पानी की टंकी के आगे का्रसिंग से पहले स्थित एक पुराने हनुमानजी के मंदिर पर वहां बैठने वाले बाबा पुजारी ने कब्जा कर भूसा और चूनी बेचने का अडडा बना लिया। जहां पर प्रतिमा स्थापित थी उसके आगे भूसा तथा चूनी-चोकर के बोरे लगा दिए जिससे कि मूर्ति दिखाई ना पड़े। इसकी जानकारी जब बीएस 4 के मुखिया तथा सभासद धीरज पांडेय को हुई तो वह तत्काल अपने साथिंयों के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा हटाने के लिए बाबा से कहा।

इतनी भारी मात्रा में हनुमान के भक्तों को देख बाबा की भी सिटटी-पिटटी गुम हो गई। उन्होंने सभी हनुमान भक्तों से माफी मसंगते हुए जल्द ही कब्जा हटा लेने की बात कही। जिवस पर सभी ने बाबा को चेतावनी देते हुए मंदिर खाली करने की बात कही है।

सभासद धीरज पांडेय ने बताया कि सर्व समाज संगम सभा को जानकारी मिली कि मोहल्ला मुंशीगंज में बालाजी को मंदिर में ही किसी ने कैद कर रखा है। जिस पर वह लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जहां पर तथाकथित बाबा ने अपने घर के आगे स्थित बालाजी के मंदिर में भूसा भर रखा था और उसके सामने संदली रखकर ताला जड़ा हुआ था। इसके अलावा अन्य सामान, मंदिर को स्टोर टाइप का बना दिया था। तथाकथित बाबा को मंदिर से तत्काल कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है।

उक्त बाबा ने हनुमान भक्तों से माफी मांगते हुए तुरन्त मंदिर खाली करने को कहा है। धीरज पांडेय ने बताया कि जैसे ही मंदिर खाली हो जाएगा तो वहां पर तुरंत विधि विधान से हनुमान चालीसा व सुंदरकांड व रामायण का पाठ संगठन के द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर धीरेंद्र मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, वीरू शुक्ला, ठाकुर साहब, आकर्ष तिवारी, ललित मिश्रा आदि हनुमान भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी