जालौन : बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े महिला का गहनों से भरा पर्स छीन हुए फरार

जालौन। जनपद के कोंच कोतवाली में अभी सर्राफा ब्यापारी संग हुई लूट का खुलासा नहीं हो पाया था कि रविवार को अज्ञात बाइक सबार बदमाशों ने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर महिला के हाथ से जेवरातों से भरा पर्स छीन लिया जिसके बाद बदमाश मौके से भाग जाने में सफल हो गये। पीड़ित दम्पत्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र निवासी गजेंद्र सिंह कोंच क्षेत्र में अपनी ससुराल गया था। जहां से वह बाइक से अपनी पत्नी को लेकर उरई की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कोंच-उरई रोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गये। पीड़ित दम्पति की अगर मानें तो उसका कहना है पर्स पैसों के अलावा करीब चार लाख रुपये के गहनें भी रखें थे।

वहीं बताते चले कि एक सप्ताह के अंदर कोतवाली क्षेत्र में यह लूट की दूसरी घटना है जबकि सर्राफा ब्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी थी कि बदमाशों ने दूसरी लूट की घटना को अंजाम दे डाला। वही कोंच में हुई लूट का खुलासा करते के लिए झांसी एसओजी जिले में डेरा डाले है। अब झांसी की खाकी के इकबाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पीड़ित दम्पत्ति ने पुलिस को तहरीर सौपी है।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी