लखीमपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में तैयारियां तेज, अधिकारियों ने संभाली कमान

  • मेढ़ई लाल मंदिर में होगा योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण
  • क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में बनी कार्य योजना

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनपद लखीमपुर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस सिलसिले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में एक महत्त्वपूर्ण कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर में होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरेश सचान ने की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) सुरेंद्र कुमार, डॉ. हरबंस, राजकीय चिकित्साधिकारी डॉ. डालचंद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोला गोकर्णनाथ, एवं मास्टर योगा ट्रेनर शशि कान्त दीक्षित (योग वैलनेस सेंटर, गोला) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

26 मई को होगा प्रशिक्षण सत्र

बैठक में निर्णय लिया गया कि योग दिवस को सफल बनाने हेतु सभी योग प्रशिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं योग स्वयंसेवकों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आज 26 मई को प्रातः 9 बजे से लखीमपुर स्थित मेढ़ई लाल मंदिर परिसर के हॉल में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र क्रमवार ढंग से आयोजित होंगे, ताकि अधिक से अधिक प्रशिक्षक लाभान्वित हो सकें।

योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के हर कोने तक योग पहुंचाना है। प्रशिक्षित योग शिक्षकों के माध्यम से विद्यालयों, सामुदायिक स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर योगाभ्यास कराया जाएगा।

जागरूकता के साथ होगी सहभागिता

इस आयोजन के माध्यम से योग के लाभ और जीवनशैली में इसकी उपयोगिता को लेकर जनमानस में जागरूकता फैलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

योग से निरोग की ओर लखीमपुर की पहल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखीमपुर की इस व्यापक तैयारी से स्पष्ट है कि जिले का प्रशासन योग को लेकर गंभीर है और इसे घर-घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरूकता, स्वास्थ्य और संस्कृति का संगम होगा यह आयोजन, जिसमें जिलेवासी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी