ताजमहल को मिली धमकी : केरल से आया Email, RDX से उड़ा देंगे ताज

आगरा। ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। आगरा में शनिवार को प्राप्त एक ईमेल के जरिए ताजमहल को आरडीएक्स से विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पर्यटन विभाग को केरल से भेजे गए इस ईमेल में दोपहर 3:30 बजे धमकी दी गई थी। मेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने तीन घंटे तक परिसर में तलाशी अभियान चलाया।

सुबह करीब सात बजे ‘सव्वाकू शंकर’ नामक व्यक्ति की ईमेल आईडी से यह धमकी दिल्ली पुलिस और यूपी टूरिज्म समेत अन्य अधिकारियों को भेजी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह मेल फर्जी (हैक्ड) निकला। साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता बढ़ाई गई है। पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जांच के दौरान मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग और दालानों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच साइबर सेल कर रही है। सुरक्षा बलों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह तलाशी अभियान पूरी तरह से मॉक ड्रिल था, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया जा सके।

हालांकि फिलहाल ताजमहल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : वाशिंगटन में शशि थरूर ने कहा- ‘जो अमेरिका ने झेला वही भारत झेल रहा है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें