मेरठ : आप प्रवक्ता अंकुश चौधरी का बड़ा बयान- “बीजेपी सरकार आपको बर्बादी दे सकती है, स्कूल और अस्पताल नहीं”

मेरठ। जानी खुर्द क्षेत्र के “आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंगला जमालपुर में जाने का रास्ता कच्चा है, जिस पर कीचड़ है। दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। लोगों ने बताया कि डॉक्टर आते नहीं हैं और ज्यादातर अस्पताल बंद रहता है। योगी आदित्यनाथ सरकार में सरकारी अस्पतालों का बेडागर्क हो गया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयो ने अस्पताल जाने वाले रास्ते पर सफ़ाई अभियान चलाकर बड़ी-बड़ी झाड़ियों को काटकर हटाया और रास्ते को साफ किया, ताकि यह मार्ग सुगम और उपयोग योग्य बन सके। इसके अतिरिक्त, रास्ते पर चुना डाला गया, इस प्रयास से न केवल रास्ता साफ हुआ, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए अस्पताल तक पहुंच आसान हो सकी।

अंकुश चौधरी ने कहा, बीजेपी आपको बर्बादी दे सकती है, स्कूल-अस्पताल नहीं दे सकती। “इस रास्ते और अस्पताल की हालत वर्तमान सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। इस सफ़ाई अभियान के जरिए, हम सरकार इन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।”

इस दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला सचिव गजेंद्र सिंह, जिला सचिव तरीकत पवाँर, दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष रियाज़ मालिक, जिला अध्यक्ष एससीएसटी प्रकोष्ठ भूप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी