
Indian Delegation: पाकिस्तान में आतंकवाद की पोल खोलने भारत से 7 डलिगेशन दुनिया के अलग अलग हिस्सों में भेजे गए है। जिनमें सत्ता के साथ साथ विपक्ष के नेता भी शामिल है, आतंकवाद पर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने की ये मुहिम अब चालू हो चुकी है, दुनिया कई देशों के लिए डेलिगेशन रवाना हो चुका है जिसमें से एक टीम बैजयंत पांडा लीडरशिप में बहरीन गयी है। और इस टीम का हिस्सा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैं।
मनामा में भारत का पक्ष रखते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है, उन्होंने पाक पीएम शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की बखिया उधेड़ दी।
मनामा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है, दुर्भाग्य से, हमारे कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। यह समस्या केवल पाकिस्तान से उत्पन्न होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी।”
ये भी पढ़ें :
मई के मानसून में डूबी दिल्ली! बारिश से मचा हाहाकार, देेखिए Video
https://bhaskardigital.com/delhi-rain-drowned-in-may2025-monsoon-havoc-watch-video/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/
पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची
https://bhaskardigital.com/pakistan-president-daughter-asifa-bhutto-attack/