जालौन : शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में भय और अफरा-तफरी फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान में रखे लाखों के जूते और चप्पल जलकर खाक हो गए।

मामला कदौरा नगर के मुख्य बाजार दूसरे खंड पर बने एक फैंसी दुकान का है। अचानक से आग लगने से वहां चीख-पुकार मच गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के दुकानदारों में panic फैल गई। दुकान में मौजूद दुकानदार मन्नू फ़िरदौस ख़ान ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए वे और आसपास के लोग बाल्टियों में पानी लेकर दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वे सफल नहीं हो सके।

सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदार भी बचाव के लिए दौड़ पड़े। आग में दुकान की दूसरी मंजिल पर भी नुकसान हुआ, जिसमें लाखों रुपए के जूते और चप्पल जलकर खाक हो गए।

स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग जल्दी फैल गई थी, इसलिए बुझाने में थोड़ी कठिनाई हुई। अब मामले की जांच जारी है।

यह घटना कदौरा नगर के मुख्य बाजार का है, जिसमें दुकान का बड़ा नुकसान हुआ है। आसपास के दुकानदार और व्यापारी इस हादसे से बहुत आहत हैं।

यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी