
लखीमपुर खीरी। गोला गोकरणनाथ में थाना गोला क्षेत्र के ग्राम लखरावां में घरेलू कलह उस समय हिंसक हो गई जब एक शराबी जेठ ने अपनी भाभी और छोटे भाई पर हमला कर दिया। पीड़िता रेखा देवी पत्नी श्यामजी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना रात 12 बजे के करीब की है, जब आरोपी रामबली पुत्र रामअवतार ने शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर सोते हुए दंपती पर लात-घूंसों से हमला कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे में रहता है और घर में विवाद करता है। बीती रात उसने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं और वे डर के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता कोतवाली गोला पहुंची और आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक निर्मल कुमार को सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : वाशिंगटन में शशि थरूर ने कहा- ‘जो अमेरिका ने झेला वही भारत झेल रहा है’