
मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर में सुबह मार्निंग वाँक पर घूम रही महिलाओं को तमन्चा दिखाकर कुण्डल, पाजेव व गहने लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग को गिरफ्तार कर लिया। तीन लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि दो भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट का माल व घटना में प्रयुक्त तमन्चा बरामद कर लिया। पुलिस ने एक महिला को भी पकड़ा है, जो लुटेरों का साथ देती थी।
कोतवाली सरधना के निरीक्षक अपराध शत्रुध्न यादव ने बताया कि गत 18 अप्रैल को तपेश्वर त्यागी पुत्र देवेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम नानू व बबली पत्नी नितिन कुमार निवासी ग्राम गढी दबथूवा ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। दोनों घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए थाना स्तर से टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी। सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया गया। बताया कि देर रात्रि टीम द्वारा मेरठ से शामली रोड पर नानू नहर पुल से शामली की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। तभी शाहनबाज पुत्र नौशाद निवासी तिलपनी थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत, नौशाद पुत्र बाबू निवासी तिलपनी थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत था नौशावा पत्नी नौशाद निवासी तिलपनी थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 09 कुण्डल, 01 पीली धातु तथा दो पाजेव सफेद धातु बरामद की गई।
मुठभेड़ में लुटेरे को किया घायल
पूछताछ में शाहनबाज ने जुर्म का इकबाल किया तथा अपने साथी चाचा दिलशाद एवं ताऊ का लडका मुनाजिर के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया है। पूछताछ में घटना में प्रयुक्त तमन्चे को नानू पुल से भलसोना जाने वाले रास्ते पर झाडियों में छुपाना बताया गया, जिसके द्वारा तमन्चा बरादमगी करते समय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने पर शाहनबाज का गोली लग गई, जिसमें वा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह करते थे अपराध
लुटेरों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे सुबह मार्निंग-वॉक करते समय महिलाओं को तमन्चा दिखाकर गहने लूट लेते है। उन गहनों को आपस में बांट लेते है और लूटे गये गहनों को मेरठ में सुनार को बेचने के लिए नौशावा को देते है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जो सुबह के समय टहलती हुई महिलाओं को तमन्चा दिखाकर धमका कर गहने लूट लेते हैं।
यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की