
Fatehpur: सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे भिटौरा बाईपास के पास खड़े डंपर में अनियंत्रित डंपर घुसने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले व थाना गुरुबक्सगंज बढ़ई का पुरवा गांव निवासी सोनू शर्मा 24 वर्षीय पुत्र गुरु प्रसाद डम्फर चालक था, बीती भोर पहर डंपर लेकर माल लोड करने जा रहा था, तभी जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित भिटौरा बाईपास के पास पहुंचा, झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसा, फलस्वरूप चालक सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षतिग्रस्त डम्फरों को पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटवा सुरक्षित स्थान में खड़ा कराया, हादसे के तुरंत बाद चालक डंपर छोड़ फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की सुरागरशी में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/
मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/
इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-expert