Banda : जबरन जुआं खिलवाने व रुपए छीनने के 17 आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

Banda: पैलानी थाना पुलिस ने लोगों से कीमती सामान को जुए की फड में दांव में लगवाने और असलहों के दम पर डरा-धमकाकर नगदी व सामान छीन लेने वाले 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 4.54 लाख रुपए नगद समेत अवैध राइलफल, तमंचा व कारतूस और आठ चौपहिया वाहन बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पैलानी थानाध्यक्ष सुखराम सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात चेकिंग और गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर वह तत्काल चार टीमों का गठन कर मडौली गांव पहुंच गए। घेराबंदी करते हुए जुए की आड़ में लोगों से कीमती सामानों को दांव पर लगवाने और छल कपट कर असलहे के बल पर रुपये छीनने के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र अंगर्तत अकिलाबाद बहुआ निवासी शारदा प्रताप सिंह पुत्र नारेंद्र सिंह के कब्जे से 315 बोर अवैध राइफल व कारतूस तथा इसी जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिवरा मऊ निवासी बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए।

जबकि मौके से बुद्धराज सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह, धीरज सिंह पुत्र गनपत सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी पुत्र रामशंकर द्विवेदी, मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद नसीब, मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद अफीज, नीरज कुशवाहा पुत्र रामखिलावन कुशवाहा, मुकेश कुमार तिवारी पुत्र महेश प्रसाद तिवारी, राहुल पाठक पुत्र स्व. रामलखन पाठक, राजेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र लक्ष्मीशंकर अवस्थी, अमरेन्द्र बहादुर यादव पुत्र राजबहादुर यादव, शारदा प्रताप सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह निवासी, बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा सभी निवासीगण जनपद फतेहपुर के इसके अलावा अकील खान पुत्र हबीबउल्ला खान निवासी कानपुर देहात, मोहम्मद हेलाल पुत्र अब्दुल कयूब निवासी जनपद रायबरेली, संतोष कुमार लोधी पुत्र रविशंकर लोधी निवासी रायबरेली, सुनील कुमार यादव पुत्र उजयारीलाल यादव निवासी जनपद कानपुर, उदयवीर यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी जनपद चित्रकूट को धरदबोचा। जबकि पुलिस घेराबंदी तोड़कर फतेहपुर निवासी मोहम्मद अनीश पुत्र मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम, सलमान पुत्र अज्ञात, शैलेंद्र प्रताप पुत्र रामभवन, मडौली गांव निवासी संजय तिवारी पुत्र अज्ञात और अभिमन्यु सिंह पुत्र अज्ञात फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/

मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/

इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-expert

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास