Lucknow: अमृत योजना में विकसित होंगे उन्नाव, मानकनगर और कानपुर पुल बांया किनारा स्टेशन-डीआरएम ने किया निरीक्षण

Lucknow: उत्तर रेलवे के मानक नगर, कानपुर पुल बांया किनारा और उन्नाव के स्टेशनों को उच्चीकृत किया जायेगा। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। रेल मंत्रालय ने इन स्टेशनों को उच्च गुणवत्ता के साथ विकसित करने के निर्देश दिये है।

केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही रेलवे स्टेशनों के उच्चीकृत योजना के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों को चुना गया है। इन स्टेशनों पर काम शुरू भी हो चुका है। कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक सुनील कुमार वर्मा ने मानक नगर,उन्नाव,कानपुर पुल बायां किनारा,उन्नाव,डलमऊ जं का निरीक्षण किया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर चल रहे कार्यों को मण्डल रेल प्रबंधक ने जल्द से जल्द एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। मानक नगर स्टेशन निरीक्षण के तहत मण्डल रेल प्रबंधक ने मानक नगर स्टेशन के समीप स्थित सब वे के निर्माण कार्य को देखा एवं इस कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । इसके बाद आरक्षण कार्यालय, पैनल रूम, यात्री सुविधा तथा स्टेशन बिल्डिंग को देखा। इस रेल खण्ड मार्ग में अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, अजगैन व सोनिक स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्नाव स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्नाव स्टेशन पर बुकिंग ऑफिस,पैनेल रूम, स्टेशन परिसर, मेडिकल यूनिट और रेलवे कॉलोनी को देखा एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए रेलपथ के उचित रखरखाव करने की बात कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/

मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/

इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-experts/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास